Principal Desk

गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया क्षेत्रातंर्गत बनमनखी अनुमंडल की एकमात्र अंगीभूत इकाई है। महाविद्यालय की स्थापना 17 जुलाई 1955 में सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आर्थिक आधार पर बिना किसी भेदभाव के इच्छुक युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए पवित्र उद्देश्य के साथ ही की गई थी 7 दशकों से भी अधिक की समयावधि में महाविद्यालय ने दूरदर्शिता के साथ अपने लक्ष्य को काफी हद तक हासिल किया है जिस उद्देश्य के लिए उसे स्थापित किया गया था आज गोरेलाल मेहता महाविद्यालय अपने उच्च शैक्षणिक मानकों के लिए पूरे सीमांचल में प्रसंसित है।
महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान संकायओं की पढ़ाई के साथ ही व्यवसायिक पाठ्यक्रम में यहां स्ववित्तपोषित बेचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (B.C.A) की पढ़ाई हो रही है साथ ही नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना का यह अध्ययन केंद्र भी है महाविद्यालय को अनुभवी कुशल एवं समर्पित शिक्षकों शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपने अथक प्रयासों से एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में बदल दिया है।
महाविद्यालय अपने सामाजिक दायित्व के प्रति भी जागरूक है कॉलेज में NSS और NCC इकाइयों द्वारा प्रारंभ किए गए कई जागरूकता कार्यक्रमों एवं सामाजिक सेवाओं ने समाज के बदलते ताने बाने को गतिशील बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हमारे छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय में लैंग्वेज लैब, स्मार्ट क्लासरूम के साथ ही प्रयोगशाला के साथ-साथ पुस्तकालय में E-Books एवं E-CONTAINED की सुविधा भी उपलब्ध है। पूरा महाविद्यालय परिसर वाईफाई से युक्त है पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महाविद्यालय परिसर हरे-भरे वृक्षों से आच्छादित है, मानो प्रकृति की गोद में बसा है। हमारा उद्देश्य अपने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में सकारात्मक मानवीय मूल्यों को विकसित करना है प्रबुद्ध नागरिक बनाना है जो शिक्षित होते हुए मानवीय पर्यावरणीय एवं सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील हो।

Layout
Nav
Header
Color Skin
Background Image
Background Pattern